– 65 लाख नकद, 1 करोड़ के हीरे और 247 तोला सोने पर हाथ साफ
नागपुर :- शहर में करोड़ों रुपए के चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। पेट्रोल पंप संचालक के बंगले से लाखों की नकदी, हीरे और सोने के आभूषण चोरों ने उड़ा दिए हैं। घटित प्रकरण को सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढंककर अंजाम दिया गया है, फिर एक कैमरे में एक आरोपी कैद हो गया है। बरामद फुटेज के आधार पर तलाश जारी है। घटनास्थल पर आला पुलिस अधिकारी, श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पहुंचे थे। मंगलवार को सदर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिर्के ले आउट निवासी बलजिंदरसिंह इंद्रजीत सिंह नय्यर (56) और उनके भाई के शहर में दो पेट्रोल पंप हैं। अन्य कारोबार भी है। सोमवार की शाम को बलजिंवर सिंह के छोटे बेटे की कलमेश्वर स्थित फार्म हाउस में सगाई थी। परिवार के सदस्य सगाई में गए थे। घर में कोई नहीं था। पुलिस को अंदाजा है कि दरमियानी रात में चोरों ने मौका देखकर मकान के पीछे के हिस्से में स्थित रसोई घर के खिड़की का ग्रील तोडकर भीतर प्रवेश किया। पकड़े जाने के डर से सबसे पहले वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढंक दिया। बलजिंदर ने दर्ज शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसकी मां के कमरे की अलमारी से 247 तोला सोना चोरी किया है। इसमें सोने के सिक्के, ब्रेसलेट, हार अवि आभूषण थे। उसी अलमारी में 1 करोड़ रुपए के हीरे जड़ित आभूषण भी थे, जबकी उसके भाई के कमरे में 65 लाख रुपए की नकदी थी। कुल 2 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए के माल पर आरोपी ने हाथ साफ किया है।
बलजिंदरसिंह के अनुसार, नकदी तीन दिन के पेट्रोल की बिक्री से मिली हुई थी। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण बैंक में नकदी जमा नहीं कर पाए थे। सोमवार को भी सगाई समारोह की व्यस्तता के कारण जमा नहीं कर पाए थे। उनके कर्मचारी भी समारोह में लगे हुए थे। इस कारण नकदी घर में ही थी। मंगलवार तड़के 3 बजे जब नय्यर परिवार के सदस्य घर लौटे तो अलमारियों के ताले टूटे हुए और उसमें से कीमती सामान गायब देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गाई। संबंधित थाने के अलावा अपराध शाखा की टीम, श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। पड़ोस के कैमरे में एक आरोपी कैद हुआ है। बरामद फुटेज के आधार पर तलाश जारी है। घटित प्रकरण को लेकर टिप देकर अंजाम दिए जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।