– बाघों के दीदार के लिए उमड़ी भीड़, गोरेवाड़ा से पेंच तक सफारी फुल
नागपुर :- 26 जनवरी को ज्यादात्तर लोग अपनी छुट्टी जंगल में बिताने का प्लान बना चुके हैं। विदर्भ की ज्यादातर जंगल सफारियां 2 दिन पहले से ही हाउसफुल की स्थिति दिखा रही है। गोरेवाड़ा, उमरेड़ करांडला यहां तक पेंच टाइगर रिजर्व के सिल्लारी, कोलीतमारा, चोरबाहुली, खुबाडा, सालेघाट, खुर्सापार व पवनी लगभग सभी गेट की टिकटें हाउसफुल हो चुकी हैं। 24 से 26 जनवरी तक 3 दिन छुट्टी मिलने से लोग जंगल की ओर बढ़ रहे हैं।
जंगल सफारी में वन्यजीवों से परिपूर्ण व प्रदूषणमुक्त क्षेत्र रोमांच पैदा करता है। विदर्भ में गोरेवाड़ा, उमरेड़ करांडला, पेंच टाइगर रिजर्व, मेलघाट, टाइगर, ताडोबा अंधारी, नवेगांव नागझिरा, टिपेश्वर, बोर व्याघ्र प्रकल्प आदि जंगल सफारियां हैं। जहां हिरण से लेकर बाघ के दर्शन होते हैं। जिप्सी में बैठकर सैलानी इसका लुत्फ उठाते हैं। 26 जनवरी को हर कोई अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं। इस बार कई लोगों ने जंगल सफारी का मन बनाया है, ऐसा देखने मिल रहा है। जिसके चलते उक्त सभी जंगल सफारी की बुकिंग हाउसफुल स्थिति दिखा रही है।
परिवार-दोस्तों संग जंगल घूमने का ट्रेंड
नागपुर के नजदीक रहने वाले गोरेवाड़ा में 25, 26 दोनों दिन गेट जिप्सी सफारी, गेट साइकिल सफारी व गेट प्राइवेट सफारी की टिकटें उपलब्ध नहीं दिखा रही थी। इसी तरह उमरेड करांडला के करांडला गेट, पवनी गेट व गोटनगांव गेट पर ऑनलाइन टिकटें नहीं दिखाई गईं। उक्त सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ स्पॉट बुकिंग भी उपलब्ध रहती है। ऐसे में स्पॉट बुकिंग में पहले पहुंचने वाले सैलानियों को इसका मौका मिल सकता है, लेकिन यह सभी जगह उपलब्ध नहीं है।