– अजनी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
नागपुर :- घर खरीदने का सपना देख रहे एक युवक से ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। अजनी पुलिस ने फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 34.17 लाख की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता शुभम दौलत नारेकर (31), निवासी ग्रीन प्लैनेट कालोनी, मानेवाड़ा-बेसा रोड फ्लैट खरीदना चाहते थे। उनके एक रिश्तेदार ने उनका परिचय प्रफुल्ल चंद्रशेखर कोगे (45), निवासी दर्शन कॉलोनी, नंदनवन से कराया। आरोपी प्रफुल्ल ने खुद को एसबीआई की इतवारी शाखा में कार्यरत बताया और कहा कि, वह बैंक के लोन व सीज फ्लैट्स की बिक्री से जुड़ा काम करता है। आरोपी ने शुभम को सस्ते दामों में फ्लैट दिलाने का भरोसा दिलाकर उनका विश्वास जीता और 2 फरवरी 2024 से 4 नवंबर 2024 के बीच आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर फ्लैट दिखाने के बहाने शुभम से समय-समय पर रकम वसूल की, लेकिन महीनों बीतने के बाद न तो कोई फ्लैट दिलाया और न ही कोई वैध दस्तावेज सौंपें। जब शुभम ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी बहाने बनाकर टालमटोल करने लगा, तब शुभम ने थाने में आर्थिक ठगी की शिकायत की। शिकायत आवेदन की जांच के बाद सहायक निरीक्षक कैलास आलुरे ने आरोपी प्रफुल्ल कोगे के खिलाफ धारा 318(4), 316 (4) और 316(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।