– स्टेडियम के पास कालाबाजारी
नागपुर :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच जामठा के वीसीए मैदान में खेले जाने वाले टी-ट्वेंटी मैच की ऑनलाइन टिकट महज 1 घंटे में बुक हो गई थी. टिकट बुक करने में सफल हुए कुछ लोग अब टिकट ब्लैक करने में लग गए हैं. 650 रुपये की टिकट 2,500 रुपये में बेची जा रही है. महंगी टिकटों का भाव ब्लैक मार्केट में 5 गुना हो गया है. रविवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को मैच की टिकट ब्लैक करते दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपी ताजनगर, टेकानाका निवासी मोहम्मद आदिब शेख इजाज बताया गया.
हर बार मैच की टिकट की कालाबाजारी होती है. ऐसे में पुलिस भी निगरानी में जुट गई है. रात 10 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि सिविल लाइंस स्थित वीसीए स्टेडियम के समीप एक युवक टिकट ब्लैक में बेच रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल हैरिटेज के समीप आदिब को पकड़ा. उसके पास 650 रुपये वाली 2 टिकटें मिलीं. वह 2,500 रुपये में बेच रहा था. पुलिस ने उससे टिकट और मोबाइल सहित 23,000 रुपये का माल जब्त कर लिया. उसके खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग टिकटों की कालाबाजारी में जुट गए हैं। मंगलवार को स्टेडियम के पास टिकट ब्लैक करते हुए एक युवक को पकड़ा गया, जो 650 रुपये की टिकट 2,500 रुपये में बेच रहा था।
जानकारी के अनुसार, मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही महज एक घंटे के भीतर सभी टिकट बुक हो गई थीं। इसके बाद जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाई, वे मजबूरी में महंगे दामों पर टिकट खरीदने को तैयार हो गए। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए युवक के पास से कई टिकट बरामद की गई हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस कालाबाजारी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
इलाकों में बढ़ी निगरानी
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में ब्लैक में टिकट न खरीदें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही स्टेडियम और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।