– श्रद्धालुओं को उल्टी-दस्त व बुखार
लातूर :- सावरगांव के समीप स्थित मसोरा गांव में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान वितरित किए गए महाप्रसाद के सेवन के बाद कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद तथा अगले दिन से कई लोगों को अचानक उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी. महाप्रसाद ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद ही श्रद्धालुओं को अस्वस्थता महसूस होने लगी. तबीयत बिगड़ने पर प्रभावित लोगों को सावरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया. एक ही समय में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचने से कई अस्पतालों में भारी भीड़ हो गई. इससे कुछ समय के लिए स्थिति को लेकर भ्रम का माहौल बना रहा. फिलहाल महाप्रसाद से यह स्थिति कैसे उत्पन्न हुई? इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. भाजन तैयार करने या भंडारण के दौरान लापरवाही हुई या नहीं, इसकी जांच की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.
किसी की हालत गंभीर नहीं हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. घटना ने धार्मिक कार्यक्रमों में महाप्रसाद वितरण के दौरान स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित किया है.
मरीजों में उल्टी-दस्त और बुखार जैसे हल्के लक्षण पाए गए हैं. घबराने की कोई बात नहीं है. हमने आवश्यक सावधानियां बरती हैं और आशा कार्यकर्ताओं को आसपास के गांवों में घर-घर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार ७८ कार्य घटना नही हुई यह कसा हुआ इसके बारे में निश्चित रूप से कुछ कहना फिलहाल संभव नहीं है.