– बळवंत किराणा राशन दुकान बरखास्त की जायेगी और राशन विभाग की अधिकारी बनसोड को निलंबित करणे की मांग
नागपूर :- अभि अभि मनपा चुनाव हुवे है लोग अपने अपने विजय उत्सव मनाने में व्यस्त है लेकिन नगरसेविका मनीषा अतकरे अपने क्षेत्र की जनता के लिये ऍकशन मोड पर है. राशन दुकानो की काळाबाजरी प्रभाग 04 में नही चॅलेंगी इसके लिये पिछले साल ही मनीषा अतकरे द्वारा आंदोलन किया गया था. इसके बाद भी बळवंत किराणा राशन दुकान के मालिक राहुल आकरे द्वारा गरीब और मजदूर जनता को डरा, धमकाकर, गाली गलोच कर के राशन नही देना, सभी राशन कार्ड धारक के पिछले 2 साल से 5 किलो राशन काट कर देना, पिछले 4,5 महिने से राशन कार्ड धारक के थंब तो लिये लेकिन अनेक लोगो को, 5,5 महिने का राशन नही दिया, महिने में सिर्फ 10 दिन दुकान खोलणा और 1 घंटा शुरु रख कर बंद कर देना, दिन में एक ही टाइम्स दुकान खोलणा ऐसी अनेक शिकायते थी. नगरसेविका मनीषा अतकरे और नगरसेवक रामदास साहू खुद वहा खडे रहकार सबको राशन दिलवाया और बळवंत राशन दुकान पर कायदेशीर कार्यवाही करणे की मांग की गयी और इन सभी प्रकरण संमिलीत अधिकारी बनसोड और उनके एरिया इन्स्पेक्टर को निलंबित करणे की मांग की गयी.