तिरोडा :- तहसील के जिला उच्च माध्यमिक व प्राथमिक शाला घोगरा को को आय .डी. बी.आय बैंक शाखा मुंडीकोटा द्वारा शाला को आरो फिल्टर, प्रिंटर, स्मार्ट एलइडी टीवी, दिया गया । जिससे शैक्षणिक कार्य में छात्रों को पढ़ने हेतु तथा शुद्ध जल मिलने हेतु ही इसका उपयोग कर सकने हेतु साहित्य दिया गया है। इस अवसर पर विजय कांबले शाखा व्यवस्थापक आईडीबीआई बैंक तथा प्रशांत कुंभलवार शाखा व्यवस्थापक, शिक्षिका चोपकर प्रमुख उपस्थिति में ग्राम की सरपंच प्रीति भांडारकर हेमलाल पटले ,आकाश मेश्राम, योगेश भाडारकर ,पटले उपस्थित थे।
IDBI बैंक शाखा मुंडीकोटा द्वारा घोगरा शाला को शैक्षणिक साहित्य दिया
Click above on our news logo to access the Daily E_Newspaper.
For articles or advertisements, contact us at: dineshdamahe86@gmail.com.