– 5० से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल
नागपुर :- शहर से लगे गोटल पांजरी क्षेत्र के ‘जय बजरंग क्रिकेट ग्राउंड’ में बाल खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस खेल आयोजन का आयोजन नागपुर स्थित बेटिया शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित वंदे मात्रम खेल अकादमी और ग्राम पंचायत वेला (हरिश्चंद्र) समूह के विशेष सहयोग से किया गया. इस बाल खेल महोत्सव में 5० से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पदक, कप और ट्राफियां वितरित की गईं.
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस प्रतियोगिता ने गोटाल पंजारी क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया. इस कार्यक्रम के अवसर पर गट ग्राम पंचायत वेला (हरिश्चंद्र) की सरपंच प्रीति इंगले, नगरसेवक बालू भाऊ घोड़मारे, पूर्व सरपंच और ्र प्रदेश भाजपा परिषद सदस्य सचिन इंगले, जिला परिषद सदस्य रूपराव शिंगणे, पूर्व सरपंच गुणवंत वानखेड़े, ग्रा.पं. सदस्य आकाश पिसार, आशीष भोयर, भावना रामटेके, देवीदास कोटरांगे, अविनाश शिंदे, साथ ही बेटिया शक्ति के सभी पदाधिकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीधर आड़े, पूर्व सैनिक प्रभाकर अकोटकर, राजेश अकेले, वंदे मातरम स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक पूर्व सैनिक लक्ष्मण गोमासे, अतुल वासनिक, वैशाली गोमासे, धीरज ज्वैलर्स, जोगराना परिवार, जय बजरंग क्रिकेट टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन समृद्धि गोमासे ने किया.