– बिना बाहरी मदद के बिजली बहाली का सफल परीक्षण, पेंच जलविद्युत परियोजना बनी आधार
– आपदा से निपटने की बड़ी तैयारी : महापारेषण का ब्लैक स्टार्ट अभ्यास रहा पूरी तरह सफल
नागपुर :- महापारेषण के अंबाझरी लोड डिस्पैच सेंटर ने बुधवार को ग्रिड फेल होने के कारण बड़े तकनीकी खराबी और अंधकार छा जाने की स्थिति में शून्य से बिजली व्यवस्था को चालू करने का सफल प्रदर्शन किया. इस ‘ब्लैक स्टार्ट’ अभ्यास के दौरान नागपुर और भंडारा जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रही. यह तकनीकी परीक्षण उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति में बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
जब बिजली ग्रिड पूरी तरह से ठप हो जाता है, तो बिजली उत्पादन संयंत्र को फिर से चालू करने के लिए बाहरी बिजली की आवश्यकता होती है. हालांकि, बिना किसी बाहरी सहायता के जलविद्युत परियोजना की मदद से बिजली व्यवस्था को धीरे-धीरे चालू करने की प्रक्रिया को ब्लैक स्टार्ट कहा जाता है. भारतीय विद्युत ग्रिड संहिता 2०23 और महाराष्ट्र्र विद्युत ग्रिड संहिता 2०2० के अनुसार यह प्रक्रिया अनिवार्य है.
यह परीक्षण अभ्यास बुधवार को सुबह 1०.3० बजे से दोपहर 12.2० बजे तक किया गया. अभ्यास का मुख्य केंद्र 132 केवी पेंच जलविद्युत परियोजना थी. पेंच परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू किया गया और इसे 220 केवी कन्हान, 400 केवी खापरखेड़ा (नया), 220 केवी खापरखेड़ा (पुराना), 400 केवी कोराडी, 220 केवी बुटीबोरी और 22० केवी वीआईपीएल उप-स्टेशनों को प्रेषित किया गया.
इस परीक्षण के लिए, इन सबस्टेशनों के कुछ तकनीकी घटकों को मुख्य प्रणाली से अलग कर दिया गया और उन पर सीमित भार डाला गया. इस परीक्षण की सफलता ने प्रशासन को भविष्य में ग्रिड विफलता जैसी किसी बड़ी आपदा की स्थिति में प्रणाली को शीघ्रता से बहाल करने का भरोसा दिलाया है.
इस तकनीकी प्रक्रिया के दौरान भी नागपुर और भंडारा जिलों में बिजली आपूर्ति निर्बाध रही. महावितरण ने इस संबंध में पहले ही निर्देश दे दिए थे, इसलिए नागरिकों ने भी सहयोग किया. महापरेषण के अंबाझरी लोड डिस्पैच सेंटर के इंजीनियरों ने इस कार्य की योजना अत्यंत सटीकता से बनाई थी, जिसके चलते बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा. भविष्य में होने वाले बड़े तकनीकी संकटों को रोकने और हमारी प्रणाली की तैयारियों की जांच करने के लिए यह अभ्यास अत्यंत महत्वपूर्ण था। इसके फलस्वरूप, हम किसी भी आपातकालीन स्थिति में बिजली आपूर्ति को शीघ्रता से बहाल कर सकेंगे.
शून्य से शुरू हुई बिजली व्यवस्था
इस अवसर पर अंबाझ़ारी लोड डिस्पैच सेंटर के अधिकारियों ने अपना विश्वास व्यक्त किया. महावितरण के नागपुर सर्कल के मुख्य अभियंता दिलीप डोडके और महापारेषण के नागपुर सर्कल के मुख्य अभियंता सतीश अने और तीनों बिजली कंपनियों के अधिकारियों ने आज के ब्लैक स्टार्ट अभ्यास के सफल आयोजन के लिए अंबाझरी लोड डिस्पैच सेंटर की अधीक्षक अभियंता वैशाली पजारे और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.