नागपुर :- क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने गोपनीय जानकारी के आधार पर अजनी के ओमकारनगर के एक घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. 9 जुआरी ताश के पत्तों पर बाजी लगाते धरे गए. पकड़े गए आरोपियों में गजानन कॉलोनी, ओमकारनगर निवासी सुनील पप्पू शर्मा, तेलीपुरा निवासी सुमित बाबूराव यादव, शेख शकील शेख सलीम, शेषनगर निवासी मंगेश शेषराव गोरे, न्यू बालाजीनगर निवासी सचिन नारायण जगताप, जोगीनगर निवासी अभयकुमार प्रेमदास वासनिक, लालगंज निवासी विश्वनाथ किसन पराते, मनीषनगर निवासी राजेश गोकुल गुरिया और शारिक बेग ताजीम बेग का समावेश है. पुलिस दल को जानकारी मिली थी कि ओमकारनगर में रहने वाला पप्पू शर्मा अपने घर में जुआ चला रहा है. शहर भर से जुआरी उसके घर में जमा होते हैं. खबर के आधार पर मंगलवार की रात 10 बजे के दौरान पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. जुआरी तीन पत्ती पर हार-जीत की बाजी लगाते रंगेहाथ मिले. पुलिस ने दांव पर लगे 15,150 रुपये नकद, 3 मोबाइल, ताश के पत्ते और अन्य सामग्री सहित 73,180 रुपये का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ अजनी थाने में जुगारबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.
घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा
Click above on our news logo to access the Daily E_Newspaper.
For articles or advertisements, contact us at: dineshdamahe86@gmail.com.