यवतमाल/किनवट :- पुणे-पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव ड्यूटी के लिए गए चंद्रपुर जिले के होमगार्डों को वापस ले जा रही एक निजी ट्रैवल्स बस का उनकेश्वर के पास सोमवार की तडके करीब 2:10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 48 होमगार्ड समेत कुल 50 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए यवतमाल जिला अस्पताल रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव बंदोबस्त के लिए चंद्रपुर जिले से कुल 192 होमगार्ड चार निजी ट्रैवल्स बसों से पुणे गए थे.
होमगार्डों की बस का भीषण हादसा, 50 यात्री घायल
Click above on our news logo to access the Daily E_Newspaper.
For articles or advertisements, contact us at: dineshdamahe86@gmail.com.