– सावनेर नगराध्यक्ष से जनता को बड़ी आस, वर्षों से जर्जर WCL रोड बना जानलेवा मार्ग
सावनेर :- नगर परिषद सावनेर के वार्ड क्रमांक 11 में वाघोडा नाग मंदिर से सहारे के घर तक जाने वाली मुख्य सड़क (WCL रोड) पिछले कई वर्षों से बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे यह मार्ग अब जनता के लिए जानलेवा बन गया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार इस सड़क पर अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदकर बैठा हुआ है।
बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या और बढ़ जाती है। आश्चर्य की बात यह है कि यह क्षेत्र ग्राम पंचायत से नगर परिषद में शामिल हुए वर्षों बीत चुके हैं, इसके बावजूद आज तक इस मुख्य सड़क का न तो पक्का निर्माण किया गया और न ही डामरीकरण।
यह सड़क वार्ड की प्रमुख सड़क होने के साथ-साथ रोजाना सैकड़ों नागरिकों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की उदासीनता के चलते नागरिकों को अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।
जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सौरभ साबले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष सौ. संजनताई मंगले को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सड़क निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तुरंत पक्का निर्माण/डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाए।
युवक कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वार्डवासी लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
नगराध्यक्ष ने मामले की शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब यह देखना बाकी है कि वर्षों से उपेक्षित इस जानलेवा सड़क को समय रहते राहत मिलती है या फिर प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कदम उठाएगाजिस पर जनता की पैनी नजर बनी हुई है।