– आरोपी जंगल से गिरफ्तार
काटोल :- तहसील के येनवा गांव में पैसे को लेकर उपजे विवाद में बुधवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात के बाद तीन घंटे के भीतर काटोल पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। रात करीब 9.30 बजे मझले भाई नीलेश किसना काले (40), येनवा निवासी ने काटोल थाने में मौखिक शिकायत दर्ज कराई। बताया कि, बड़ा भाई राजेश किसना काले (42) और छोटे भाई हरीश के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन इसी बात को लेकर दोबारा विवाद होने पर तैश में आकर राजेश, हरीश पर ईंट से हमला कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक रणजीत सिरसाठ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर घायल हरीश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से उसे काटोल के ग्रामीण अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गुप्त सूचना व तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने येनवा के जंगल में छिपकर बैठे आरोपी राजेश को तीन घंटे के भीतर धरदबोचा। गुरुवार 1 जनवरी 2026 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।