– दोबारा वेरिफ़िकेशन के बाद फिर शुरू होगा पैसे आना
बुलढाणा :- e-KYC में गलत ऑप्शन चुनने की वजह से हज़ारों महिलाओं को लड़की बहन स्कीम से बाहर कर दिया गया। पिछले दो-तीन महीने से 1500 रुपये का फ़ायदा बंद होने से लड़की बहनें नाराज़ हैं और बुलढाणा ज़िले समेत राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुलढाणा में नाराज़ लड़की बहन बहनों ने 19 जनवरी को महिला और बाल कल्याण ऑफ़िस पर धरना दिया। 20 जनवरी को वे सड़कों पर उतरीं और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफ़िस पर मोर्चा निकाला।
आखिरकार इन विरोधों पर ध्यान देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव अनूप कुमार यादव ने बुधवार को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए राज्य के सभी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों की मीटिंग ली। इस मौके पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए e-KYC में गलती करने वाली महिलाओं को दोबारा वेरिफाई करने और उन्हें बहाल किए गए फायदे देने के साफ आदेश दिए। इससे बुलढाणा जिले की करीब 30 हजार प्यारी बहनों को बड़ी राहत मिली है।
इससे पहले, सरकार ने अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना शुरू की थी। इस योजना को लागू करते समय कई नियम और शर्तें लगाई गई थीं। अगले साल सितंबर से 31 दिसंबर 2025 तक e-KYC ज़रूरी कर दिया गया था। हालांकि, ऑप्शन चुनते समय हुई गलती की वजह से राज्य की लाखों महिलाओं को इसका फ़ायदा मिलना बंद हो गया।महिलाओं में बढ़ते असंतोष को देखते हुए सरकार ने तुरंत कदम उठाए। ‘VC’ मीटिंग में सेक्रेटरी अनूप कुमार यादव ने कहा कि कोई भी योग्य महिला फ़ायदों से वंचित नहीं रहेगी। इसमें बुलढाणा के अधिकारी भी शामिल हुए। अगले आठ दिनों में नई गाइडलाइंस जारी की जाएंगी, e-KYC छूट गया, गलत ऑप्शन चुना। ऐसी महिलाओं की लिस्ट तैयार की जाएगी। आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद 1500 रुपये का फायदा फिर से शुरू किया जाएगा।