– महावितरण की कार्रवाई
नागपुर :- हिंगना एमआईडीसी में रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट से फैल रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। एमपीसीबी के निर्देश पर एमआईडीसी और महावितरण ने 6 आरएमसी प्लांट की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी है।
निर्देश मिलते ही उठाया कदम: एमपीसीबी के पत्र के बाद महावितरण ने सभी 6 आरएमसी प्लांट के बिजली कनेक्शन काट दिए, जबकि एमआईडीसी ने जल आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी। महावितरण अधिकारियों ने बताया कि इन आरएमसी प्लांटों को हिंगना और बुटीबोरी सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। एमपीसीबी के निर्देश मिलते ही तत्काल कनेक्शन काट दिए गए। वहीं एमआईडीसी अधिकारियों ने बताया कि अंबाझरी जल वितरण व शुद्धिकरण केंद्र से इन प्लांटों को पानी की सप्लाई होती थी, जिसे तुरंत बंद कर दिया गया।
ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिंगना एमआईडीसी के 6 आरएमसी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे। निरीक्षण और पर्यावरणीय ऑडिट में इन प्लांटों में गंभीर खामियां सामने आई थीं। इसके बाद एमपीसीबी ने न केवल प्लांट सील किए, बल्कि संबंधित कंपनियों की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली। इस कार्रवाई में एसीसी लिमिटेड के दो प्लांट, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड (आरएमसी डिवीजन), एस.एस. इंफ्राटेक, गोल्ड क्रिएट इंफ्रा प्रोडक्ट्स और आरडीसी कंक्रीट इंडिया शामिल हैं।