नागपुर :- कम कीमत में चार पहिया वाहन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करनेवाले चर्चित एम.एच. मोटर्स के खिलाफ लकड़गंज पुलिस ने 73.59 लाख रुपए की ठगी का एक और मामला दर्ज किया है.
आरोपियों में फिरोज हमीद खान (37), हमीदं खान पठान (65) सुभान फिरोज खान पठान (30), मो. सरफराज़ मो. शकील (25) रनाला, सईद नगर, जयंत कुथे (28) कॉटन मार्केट शामिल हैं. आरोपियों ने गंगाबाई घाट के पास एम.एच. मोटर्स नामक ऑटो डील का कार्यालय आरंभकिया था. वह लोगों को सीजिंग किए गए चार पहिया वाहन बेहद कम कीमत में दिलाने का झांसा देते थे. कलमना निवासी रियाज खान सहित कई लोगों ने आरोपियों की बात पर भरोसा करके पुराने वाहन खरीदी किए. उन्होंने आरोपियों को नगदी भुगतान भी कर दिया. आरोपियों ने लोगों से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लिए. उन्हें कुछ दिनों में वाहनों की डिलीवरी देने का झांसा दिया. बाद में ये वाहन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर कर्ज ले लिया. रियान खान और अन्य लोग वाहनों के लिए आरोपियों के चक्कर काटते रहे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे. इसी दौरान आरोपियों के खिलाफ लकड़गंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. इसके बाद रियाज खान को आरोपियों की सच्चाई पता चली. रियाज समेत अन्य लोगों ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनसे 73.59 लाख रुपए लिए गए थे. जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने लोगों को करीब दो करोड़ रुपए का चूना लगाया है.