– कलमना के पार्वती चौक में हुई घटना
– 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग हिरासत में
नागपुर :- प्रेमिकाओं को लेकर हुई बहस ने शनिवार को देर रात हिंसक रूप ले लिया और एक 22 वर्षीय युवक की हत्या हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। मृतक रितिक सावनलाल पटले (22), पार्वती नगर, कलमना निवासी है। घटना कलमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वती नगर चौक में हुई। कलमना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ईशा हातिम अंसारी (55), उसके बेटे मुस्तफा उर्फ गोलू अंसारी (28), लुकमान अंसारी (22), साहिल अंसारी (20), सलाउद्दीन अंसारी (19) और एक नाबालिग शामिल है। घटना रात करीब 11.30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता तनसु शिवप्रसाद नागपुरे (23), निवासी आजरी-माजरी, पर्वती नगर, मित्र मुस्तफा उर्फ गोलू ईशा अंसारी (28) की बाइक पर अन्य मित्र रितिक पटले (22), निवासी पर्वती नगर के साथ शराब पीने पुरानी मंगलवारी गए। वहां से लौटते समय रितिक और मुस्तफा के बीच प्रेमिकाओं के पैसों को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान रितिक ने चिढ़ाने पर दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, तो मुस्तफा ने तनसु और रितिक को रास्ते में उतार दिया और घर जाकर अपने भाइयों को विवाद की जानकारी दी। कुछ समय बाद मुस्तफा के भाई ने तनसु को फोन कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस रंजिश के चलते ईशा, मुस्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन तथा एक विधि संघर्षग्रस्त बालक ने साजिश रचकर पर्वती नगर चौक में अनिकेत किराना दुकान के पास तनसु, रितिक और सलीमभाई चाकू और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रितिक गंभीर घायल हो गया।
सभी घायल मेयो अस्पताल में भर्ती
बीच-बचाव करने के लिए आए तनसु के पिता शिवप्रसाद नागपुरे और मां संगीता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। सभी घायलों को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर घायल रितिक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है। इस मामले में सहायक निरीक्षक गरजे ने आरोपियों पर धारा 103(1), 118 (1), 115(2), 296, 351(3), 189(2), 191(2), 191(3) और 190 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को हिरासत में ले लिया। आगे की जांच जारी है।