Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

बीजेपी के लिए पथरीली जमीन पर कमल खिलाने उतरेंगे 

– केरल-तमिलनाडु को विकास की सौगात

नई दिल्ली :- बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन की ताजपोशी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन-साउथ को फतह करने में जुट गए हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच रहे हैं. बीजेपी के लिए दोनों ही राज्य की सियासी जमीन पथरीली बनी हुई है. ऐसे में नरेंद्र मोदी विकास की सौगात से नवाज कर बीजेपी के लिए उपजाऊ बनाने की कवायद करते नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन साउथ के तहत पहले केरल में नवाचार और उद्यमिता केंद्र की नींव रखेंगे. साथ ही चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहरी आजीविका मजबूत करने के प्रयासों के तहत पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे. यह रेहड़ी पटरी वालों के लिए वित्तीय समावेशन के अगले चरण का प्रतीक है.

केरल को विकास की सौगात से नवाजने के बाद पीएम मोदी शाम को तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह से पीएम मोदी अपने दौरे के जरिए बीजेपी के सियासी आधार को मजबूत करने कवायद करेंगे,क्योंकि दक्षिण भारत अभी भी बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. ऐसे में देखना है कि पीएम मोदी विकास की सौगात देकर क्या कमल खिला पाएंगे?

कर्नाटक में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी को छोड़कर दक्षिण भारत के सत्ता समीकरणों से बाहर हो गई है. पीएम मोदी का जादू उत्तर भारत में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है, लेकिन दक्षिण भारत में अभी भी बीजेपी के लिए चिंता बनी हुई है.

बीजेपी ने मिशन-साउथ को लेकर रणनीति अलग तरह की है. दक्षिण में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के अलावा पुडुचेरी और लक्षद्वीप है. बीजेपी का सियासी आधार कर्नाटक तक की सीमित है और बाकी राज्यों की जमीन अभी भी सियासी रूप से पथरीली बनी हुई हैं. तमिलनाडु और केरल में पार्टी अभी तक सत्ता में कब्जा जमाना तो दूर की बात है, अपना सियासी प्रभाव भी नहीं दिखा सके.

दो महीने बाद देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें तीन राज्य तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी दक्षिण भारत के हैं. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस दक्षिण भारत के राज्यों पर है. पीएम मोदी का केरल और तमिलनाडु का दौरान विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी दक्षिण में अपने सियासी विस्तार देने की कवायद में है, जिसका बीढ़ा पीएम मोदी ने खुद अपने कंधों पर ले लिया है.

विकास की सौगात से खिलेगा ‘कमल’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन साउथ के तहत पहले केरल पहुंचेगे. हाल में स्थानीय निकाय चुनावों और खासकर तिरुवनंतपुरम में बीजेपी का पहला मेयर बनने के बाद पीएम मोदी का यह दौरा हो रहा है. पीएम मोदी केरल में रोड शो करने के साथ-साथ कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे तो चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर चुनावी माहौल में बीजेपी की रणनीति को गति देंगे.


Click above on our news logo to access the Daily E_Newspaper.
For articles or advertisements, contact us at: dineshdamahe86@gmail.com.
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com