Tuesday, July 22, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

वेकोलि में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृहद पौधा रोपण

 

नागपूर २१ ; वेकोलि में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरंभ किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 29201 पौधों का रोपण किया गया है, साथ ही कुल 7815 पौधों तथा 7100 सीड बॉल्स का वितरण भी किया गया है।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तारतम्य में दिनांक 21 जुलाई 2025 को वेकोलि मुख्यालय स्थित कोल क्लब लॉन में पौधा रोपण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वेकोलि  बोर्ड के सदस्य तथा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गण सहभागी रहे। इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जय प्रकाश द्विवेदी, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव  लखपत सिंह चौधरी, कोल इंडिया के निदेशक (विपणन)  मुकेश चौधरी, वेकोलि के निदेशक (तकनीकी)  अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे ने पौधा रोपण कर पर्यावरण और मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में वेकोलि बोर्ड के सदस्यों द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वेकोलि मुख्यालय के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष गण उपस्थित रहे। दिवस भर में कुल 1200 पौधों का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि वेकोलि द्वारा गत पाँच वित्तीय वर्षों में (वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक) कुल 22,56,549 पौधों का रोपण किया गया है।


Click above on our news logo to access the Daily E_Newspaper.
For articles or advertisements, contact us at: dineshdamahe86@gmail.com.

Popular Articles

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com